14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा पास होने की खुशी में गंगा स्नान करने गये छात्र की डूबने से मौत

कटैया-निर्मली : इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने की खुशी में गंगा स्नान करने गये शुभम सिंह (16)की मौत डूबकर मौत हो गयी. शुभम अपने दोस्तों के साथ पटना स्थित एनआईटी घाट गंगा नदी में स्नान करके के पूजा पाठ करने गया था. वह अपने दो साथियों के साथ रविवार को दिन के […]

कटैया-निर्मली : इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने की खुशी में गंगा स्नान करने गये शुभम सिंह (16)की मौत डूबकर मौत हो गयी. शुभम अपने दोस्तों के साथ पटना स्थित एनआईटी घाट गंगा नदी में स्नान करके के पूजा पाठ करने गया था. वह अपने दो साथियों के साथ रविवार को दिन के दो बजे पटना एनआईटी घाट गंगा नदी में स्नान करना शुरू किया. शुभम ने जैसे ही डुबकी लगायी तो वह गहरे पानी में चला गया.

दोस्तों और वहां मौजूद लोगों ने शुभम को बचाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाये. शोर करने पर आसपास के लोग पहुंचे तत्काल इसकी सूचना पीरबहोर थाना को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को मदद से शव को बाहर निकाला. शुभम के परिजनों को मामले की सूचना दी गई.

पुलिस शुभम पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 निवासी मध्य विद्यालय जोल्हनिया पथरा उत्तर पंचायत में कार्यरत शिक्षिका रेणु सिंह के 16 वर्षीय पुत्र प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 निवासी मध्य विद्यालय जोल्हनिया पथरा उत्तर पंचायत में कार्यरत शिक्षिका रेणु सिंह का पुत्र था. शुभम सिंह मुसल्लहपुर हाट पटना में किराए के मकान में रह कर कोचिंग करता था. शुभम सिंह दो भाई में छोटा था.

शुभम वर्ष 2019 के इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ.निर्मली गांव में रविवार की रात शुभम की मृत्यु का खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वाले शुभम को देखने पटना पहुंचे. मामा ने शुभम का पहचान कर पोस्टमार्टम कर शव को लेकर वापस निर्मली गांव सोमवार की रात पहुंचे. रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें