ePaper

Bihar News: बिहार में खुलेंगे स्पेशल स्कूल, 10वीं-12वीं पास छात्रों को मिलेगा स्कूटर

3 Dec, 2025 6:41 pm
विज्ञापन
symbolic picture

सांकेतिक तस्वीर

Bihar News: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर बिहार सरकार ने बड़ा एलान किया है. सरकार के समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि बिहार में अब दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष स्कूल खोले जाएंगे.

विज्ञापन

Bihar News:  पटना में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बुधवार को एक बड़ा एलान हुआ है. समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि बिहार में अब दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष स्कूल खोले जाएंगे. ये स्कूल सामान्य स्कूलों से अलग होंगे. जहां बाथरूम से लेकर क्लासरूम तक, हर सुविधा बच्चों की जरूरतों के अनुसार तैयार की जाएगी. लक्ष्य साफ है. दिव्यांग बच्चे बिना किसी रुकावट के 10वीं और 12वीं तक पढ़ सकें.

10वीं-12वीं पास दिव्यांग बच्चों को मिलेगा स्कूटर

सचिव ने बताया कि सरकार  नई योजना पर विचार कर रही है, जिसके तहत 10वीं और 12वीं पास करने वाले दिव्यांग बच्चों को विशेष तरह के स्कूटर दिए जाएंगे. प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. मंजूरी के बाद इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा. विभाग स्तर पर इस पर काम शुरू भी कर दिया गया है. 

सिविल सेवा में प्रोत्साहन, नकद सहायता

दिव्यांग युवाओं के लिए विभाग एक और बड़ा कदम उठाने वाला है. UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को सरकार की ओर से एक लाख देने की योजना तैयार की जा रही है. BPSC प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को 50 हजार देने का प्रावधान किया जा रहा है. जिससे छात्रों को प्रत्‍साह भी मिले और आर्थिक सहायता दी जाए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राज्य में होगा ‘दिव्यांग महोत्सव’

सचिव ने बताया कि राज्य में जल्द ही बड़ा दिव्यांग महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जहां दिव्यांगजनों से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जाएगी. दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया. मंच का मकसद था- प्रतिभा को पहचान, सम्मान और सही दिशा देना.

इसे भी पढ़ें: Bihar: नीतीश सरकार ने पेश किया 91 हजार 717 करोड़ का अनुपूरक बजट, महिलाओं के लिए खोला खजाना

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें