10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : ऑटो से घटी आमदनी तो भाइयों ने शुरू की स्नैचिंग, पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार, जानें पूरी बात

गिरफ्तार दाेनाें भाई ऑटो चालक हैं, पर उनमें आमदनी कम हाेने लगी. ऐश माैज की जिंदगी गुजारने में कर्ज बढ़ गया. यहां तक कि दाेनाें का पुश्तैनी मकान गिरवी हाे गया. गिरवी मकान काे छुड़ाने के लिए ऑटो चलाना छाेड़ कर चेन झपटने की ट्रेनिंग ले ली और राजधानी में चेन छीनने लगे.

पटना के शहरी इलाकों में स्नैचिंग गिरोह को एंटी स्नैचिंग टीम ने टारगेट पर ले लिया है. किसी भी वारदात के बाद टीम तुरंत उसके नेटवर्क को खंगालने में जुट जा रही है, जिसका नतीजा यह हुआ कि पिछले दो सप्ताह में पुलिस ने चेन स्नैचर के पांच से अधिक गिरोह को पकड़ा है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सिटी एसपी सेंट्रल वैभव मिश्रा ने बताया कि तीन थाना क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम देने वाले चार स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. राजीवनगर, काेतवाली और गांधी मैदान थाना की पुलिस ने छापेमारी कर चार बड़े चेन स्नैचराें काे गिरफ्तार कर लिया.

कई चेन और वाहन बरामद

पुलिस की गिरफ्त में आया सत्यजीत और उसका भाई भरत के अलावा बली उर्फ बलिया और राजा कुमार है. इनके पास से साेने की चार चेन, छिनतई की गयीं दाे माेबाइल, एक आर-15 बाइक समेत चार दाे पहिया वाहन बरामद किये गये. सत्यजीत और भरत दाेनाें मूल रूप से मसाैढ़ी के माणिचक के रहने वाले हैं, जबकि बलिया नाला राेड का और राजा काेतवाली के कमला नेहरुनगर का है. इन सबाें काे एंटी चेन स्नैचिंग टीम ने गिरफ्तार किया.

ऑटो से कम हुई आमदनी तो शुरू की स्नैचिंग

सत्यजीत और भरत दाेनाें फुलवारीशरीफ के ईसाेपुर, रायचाैक में किराये के मकान में रहता है. ये दाेनाें भाई ऑटो चालक हैं, पर उनमें आमदनी कम हाेने लगी. ऐश माैज की जिंदगी गुजारने में कर्ज बढ़ गया. यहां तक कि दाेनाें का पुश्तैनी मकान गिरवी हाे गया. गिरवी मकान काे छुड़ाने के लिए ऑटो चलाना छाेड़ कर माणिचक के ही रहने वाले शातिर चेन स्नैचर सन्नी कुमार से चेन झपटने की ट्रेनिंग ले ली और राजधानी में चेन छीनने लगे. दाेनाें भाइयाें ने राजीवनगर, एसकेपुरी और रूपसपुर में चेन स्नैचिंग की चार वारदाताें काे पिछले दाे माह में अंजाम दिया. जबकि बलिया ने पिछले साल जून से अब तक चार और राजा ने एक घटना को अंजाम दिया है.

दस कांडों का हुआ खुलासा

सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि इन चेन स्नैचराें की गिरफ्तारी हाेने से 10 कांडाें का खुलासा हुआ है. दाेनाें भाइयाें काे चेन स्नैचिंग करने की ट्रेनिंग देने वाले सन्नी की तलाश में पुलिस छापेमारी करने में जुटी है. वह फरार चल रहा है. बकाैल सिटी एसपी, बलिया ने चेन छीनने से हुई आमदनी से आर-15 बाइक खरीदी है. चार बाइक जब्त की गयी हैं. राजीवनगर थानेदार नीरज कुमार की टीम ने बेहतर काम किया है.

Also Read: पटना में कोंढ़ा गैंग का आतंक, बदमाशों ने केमिकल से तोड़ा कार का सीसा, गायब कर दिया 10 लाख रुपये से भरा बैग
राजीवनगर में दाेनों भाइयों ने दिया था वारदात, सीसीटीवी में फुटेज कैद

14 अप्रैल काे राजीवनगर राेड नंबर पांच में एक महिला से चेन स्नैचिंग हुई थी. एक बाइक पर दाे बदमाशाें ने वारदात काे अंजाम दिया था. पुलिस काे वहीं पर लगे सीसीटीवी में दाेनाें का फुटेज कैद हुआ था. दाेनाें का चेहरा दिख रहा था. पुलिस ने दाेनाें की तलाश शुरू की और तब पता चला कि इन्हीं दाेनाें ने एसकेपुरी और रूपसपुर में भी चेन झपटी है. उसके बाद पता चला कि दाेनाें भाई हैं. फुलवारी में रहते हैं. पुलिस ने जब वहां छापेमारी की, ताे वहां नहीं थे. मकान मालिक ने माणिचक का पता बताया. उसके बाद वहां छापेमारी कर दाेनाें काे दबाेच लिया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel