13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में स्मैकर का बढ़ रहा उत्पात, दुकानदार की शिकायत के बाद एक गिरफ्तार

नशे के सौदागरों की मौजूदगी फुलवारीशरीफ थाना इलाके की हर गली, नुक्कड़ पर देखने को मिल रही है. शहर का शायद ही कोई ऐसा मोहल्ला या गली हो जिसमें कोई न कोई युवक नशे के आदि न हो.

फुलवारी शरीफ. नशे के सौदागरों की मौजूदगी फुलवारीशरीफ थाना इलाके की हर गली, नुक्कड़ पर देखने को मिल रही है. शहर का शायद ही कोई ऐसा मोहल्ला या गली हो जिसमें कोई न कोई युवक नशे के आदि न हो. कोई अपने घर के लड़कों को सरेआम नशे की लत के चलते पिटाई करता है, तो कोई लोकलाज में छिपाते हुए नशा छुड़ाने की कोशिशें कर रहा हैं. लेकिन ड्रग्स और गांजे की लत के कारण कुछ किशोर अब अपराध भी करने लगे हैं.

नशे की खरीद के लिए कम उम्र के लड़के चोरी जैसे वारदातों में शामिल होने लगे हैं. शहर के खोजा इमली इलाके के पास एक किराना दुकान में चोरी करते एक स्मैकियर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि चोरी करते पकड़े जाने पर यवुक ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी. स्मैकियर के डर से खौफजदा दुकानदार पूरे परिवार के साथ थाने में जाकर डेरा डाल दिया. इसके बाद पुलिस को उस स्मैकियर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार स्मैकियर अजीत के बारे में मुहल्ले वालों ने बताया कि स्मैक पीने के लिए उसने अपने घर के फ्रिज एलसीडी समेत कई सामान तक बेच डाले.

उसकी चोरी करने की आदत का पता तब चला जब तीन दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के खोजा इमली कन्हैया नगर के नजदीक हारून नगर सेक्टर 3 के मोड़ स्थित एक झोपड़ीनुमा दुकान से चोरी करते वो पकड़ा गया.

चौहरमल नगर निवासी स्व वीरेंद्र पासवान का बेटा अजित कुमार ने हजारों रुपये का सामान चुरा कर बेच चुका था. पीड़ित दुकानदार अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को ही उसने 10,000 का माल दुकान में लाये थे. पीड़ित दुकानदार अरविंद कुमार ने जब अजित से पूछताछ की तो अजीत ने उल्टे उसे जान से मारने की धमकी दे डाली.

इस पर दुकानदार अपने परिवार के सभी सदस्यों को लेकर फुलवारी शरीफ थाना जाकर डेरा डाल दिया. अरविंद कुमार ने थाने में बताया कि जबतक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करेगी, वह घर नहीं जायेगा. इसके बाद फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस काफी मशक्कत से स्मैकियर युवक को गिरफ्तार कर थाना लायी. इसके बाद दुकानदार अपने परिवार के साथ घर गया.

इनपुट- अजीत

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel