बड़हरिया. गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मेन रोड के धोबवलिया के पास नीलगाय की टक्कर से प्रखंड के तेतहली कोइरी टोला की एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. बताया जाता है कि तेतहली कोइरी टोला के शंभू प्रसाद की पत्नी कुसुम देवी (55) अपने देवर के पुत्र कुंदन कुमार के साथ बाइक से गुरुवार की रात में अपने गांव लौट रही थी. बाइक जैसे ही गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र स्थित बड़हरिया -गोपालगंज मेन रोड में धोबवलिया व भगवानपुर के बीच पहुंचीं नीलगाय ने बाइक ने आगे टक्कर मारी दी. बाइक पर पीछे बैठी कुसुम देवी सिर के बल सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गयी. घायल महिला को बड़हरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया. कुंदन कुमार को भी चोट आयी है. कुसुम देवी की पुत्री लाखमुनी देवी की मौत गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में संदिग्धावस्था हो गयी थी, वह इसी सिलसिले में गोपालगंज गयी थीं और वहीं से लौट रही थी. दवा दुकान के पास से बाइक की चोरी भगवानपुर हाट. भगवानपुर बाजार स्थित भगवानपुर-मोरा पथ पर धमई नदी के पूर्वी छोर पर स्थित एक दवा दुकान के पास खड़ी फिरोज अहमद फरीदीकी बाइक को चोरों ने गुरुवार की शाम चुरा ली. चोरों के विरुद्ध भगवानपुर हाट थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

