भगवानपुर हाट. महमदपुर के लोगों ने रविवार को खराब सड़क को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद पांच साल तक गांव की तरफ मुड़कर भी नहीं देखते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चक्रवृद्धि मोड़ से लेकर महमदपुर गांव होते हुए खाड़ पुल तक करीब 700 मीटर सड़क जर्जर हालत में है. बरसात में जगह-जगह पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. गांव के मिथिलेश कुमार साह ने बताया कि यह सड़क 10 साल पहले बनी थी, उसके बाद से कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि इसे देखने तक नहीं आया. कई जगह सड़क टूटकर गड्ढों में बदल गई है. उन्होंने कहा कि सड़क नहीं तो वोट नहीं. साथ ही आक्रोशित लोगों में विनोद साह, मैनेजर सिंह, चंदन साह, रमेश साह, सिकंदर साह, राजेंद्र साह, विजय साह समेत अन्य ग्रामीणों ने चेतावनी दी अगर सड़क नहीं बनी, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरा गांव वोट का बहिष्कार करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

