प्रतिनिधि, बड़हरिया. जर्जर बिजली के तारों के गिरने से नाराज़ प्रखंड के पकड़ी सुल्तान के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बड़हरिया -तरवारा मेन रोड को बिजली कंपनी कार्यालय के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों ने रोड पर लकड़ी जलाकर करीब पौन घंटे तक बड़हरिया -तरवारा रोड को जाम रखा. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी -लंबी कतारें लग गयी.यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.इधर बिजली कंपनी के जेइ विकास कुमार व विवेक कुमार के आश्वासन व पुलिस पदाधिकारियों को समझाने-बुझाने के बाद जाम हटा.जेइ ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शनिवार से पकड़ी सुल्तान गांव में बिजली के तार सहित अन्य आवश्यक सामग्री गिरा दी जायेगी व पुराने व जर्जर तारों, पोलों आदि को बदल दिया जायेगा. इधर ग्रामीण युवाओं का आरोप है कि दर्जनों बार बिजली कंपनी के अधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद बिजली के जर्जर तार नहीं बदले जा सके हैं. बार-बार की शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि गत वर्षों से जोड़-तोड़ कर जर्जर तारों के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही थी. इससे लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी व अक्सर चिंगारियां निकलती थीं. एक सप्ताह के अंदर तार गिरने से श्याम बहादुर महतो घायल हो चुके हैं.साथ ही,गिरे तारों की एक चपेट में आने एक गाय सहित कई बकरियां मर चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

