प्रतिनिधि,सीवान. जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से संबद्ध व अंगीभूत महाविद्यालयों में अध्ययनरत यूजी सीबीसीएस सत्र 2023-2027 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त माहौल में शनिवार को संपन्न हो गया. परीक्षा के अंतिम दिन जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डा. अशोक कुमार मिश्रा ने विद्या भवन महिला कालेज परीक्षा केंद्र समेत अन्य सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. अंतिम दिन की परीक्षा में भी दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीएवी पीजी कालेज के सहायक केंद्राधीक्षक डा. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पहली पाली में ग्रुप ए में 860 में 849 व दूसरी पाली में ग्रुप बी में 908 में 899 परीक्षार्थियों ने थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दी. पहली पाली में 11 व दूसरी पाली में नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.वहीं, विद्या भवन महिला कालेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो. सीबी सिंह ने बताया कि पहली पाली में 401 में 399 ने परीक्षा दी, वहीं दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में 265 में 263 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, वहीं इसमें भी दो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.वहीं, जेडए इस्लामियां पीजी कालेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. इद्रीस आलम ने बताया कि अंतिम दिन भी दोनों पालियों में थर्ड सेमेस्टर की कदाचारमुक्त परीक्षा ली गई है, बता दें कि कि अब 25 से 30 जून तक प्रायोगिक परीक्षाएं ली जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

