सीवान: नगर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी सुनील कुमार सिंह के वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कड़ा कदम उठाया है. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थाना के दो पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. घटना लक्ष्मीपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ से जुड़ी है, जिसमें कुख्यात अपराधी सुनील कुमार सिंह घायल हुआ था.उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने सुनील का बयान और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की.एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा, सदर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले दोनों पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है. कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संभावित बाढ़ को लेकर जिले में नौ स्थलों पर कराया गया कटाव रोधी कार्य सीवान. जल संसाधन विभाग संभावित बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते हुए राज्य के संवेदनशील इलाकों में निरंतर सतर्कता और पूर्व तैयारियों के साथ कार्य कर रहा है. इसी क्रम में जिले के विभिन्न तटवर्ती क्षेत्रों में कुल नौ स्थलों पर कटाव रोधी एवं तटबंध सुरक्षात्मक कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए हैं. जानकारी के अनुसार बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अंतर्गत 170 मीटर लंबाई में तटबंध सुरक्षात्मक कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए गए हैं. इसके अतिरिक्त, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अंतर्गत भी एंटी इरोजन कार्य कराए गए हैं. वहीं सात नंबर गोगरा तटबंध के अंतर्गत भी कटाव रोधी कार्य सक्रिय रूप से संपन्न किए गए हैं. साथ ही साथ अन्य स्थानों पर भी आवश्यकतानुसार तटबंध सुरक्षा कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं, ताकि संभावित बाढ़ से जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

