प्रतिनिधि,मैरवा. मंगलवार को मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के मुड़ियारी गांव के समीप तेज रफ्तार में जा रही कार और सवारी से लदी ऑटो अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर हो गया.जिससे ऑटो पलट गया.जिससे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में ब्रेजा गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया. ब्रेजा गाड़ी के चालक मनीष कुमार और ऑटो चालक मैरवा धाम के विशाल कुमार है. घटना के बाद दोनों चालक आपस में मारपीट करने लगें. तबतक पुलिस के पहुंचने से मामला शांत हुआ. जयपुर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को मैरवा से किया गिरफ्तार प्रतिनिधि,मैरवा. जयपुर की पुलिस ने साइबर क्राइम मामले में बड़ी कार्रवायी की है.बैंक खाते से 7 लाख 50 हजार रुपये फ्राड मामले में जयपुर की पुलिस मैरवा पहुंची .मंगलवार को स्थानीय पुलिस और जयपुर की पुलिस ने मैरवा के कोल्हुआ दरगाह गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मैरवा के कोल्हुआ दरगाह के जुनैद अंसारी तथा साहिल अंसारी बताये जाते हैं. जयपुर की पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्थानीय थाना को सूचित करते हुए लेकर चले गये. घटना 5 सितंबर की है. जयपुर थाने में पीड़ित नरोत्तम मीणा ने खाते से अवैध निकासी होने का मामला दर्ज कराया गया था. जिसे पुलिस ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवायी की है. जयपुर के इंस्पेक्टर मान सिंह राठौर ने बताया की मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर 7 लाख 50 हजार का फ्राड करने का मामला है. जो चेक से 3 लाख और एटीएम से एक लाख रुपये कई बार मे निकासी हुआ था. पुलिस ने खाते का डिटेल निकाला तो मैरवा पंजाब नेशनल बैंक का निकला. जयपुर पुलिस ने मैरवा पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच किया तो दोनों आरोपियों का फोटो देखा गया. पकड़े गये दोनो आरोपियों ने पूछताछ में बताया की साहिल ने जुनैद का खाता और एटीएम लेकर उसे कुछ पैसा देने का झांसा दिया. साहिल ने फ्राड कर जुनैद के खाते में 7 लाख 50 हजार रुपये मंगा लिया. दोनो आरोपियों ने बैंक जाकर 4 लाख की निकासी किये.शिकायत दर्ज के बाद खाते पर होल्ड हो गया.जिससे 3 लाख 50 हजार रुपये बच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

