15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो चचेरे भाइयों की पोखर में डूबने से मौत

थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार को पोखरे में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार को पोखरे में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान गोपालपुर निवासी राकेश पांडेय के 9 वर्षीय बेटे मन्नू कुमार और मुन्ना पांडेय के 10 वर्षीय बेटे मोहित कुमार के रूप में हुई है. दोनों सगे चचेरे भाई थे. ग्रामीणों के अनुसार, सुबह चार भाई गांव से कुछ दूरी पर चंवर में धान के खेत के पास बने पोखरे में नहाने गए थे. इस दौरान मन्नू और मोहित गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. साथ गए छोटे भाइयों ने तुरंत घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर दौड़े और दोनों बच्चों की तलाश शुरू की. कुछ देर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पीएसआई छापित चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों बच्चों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक मोहित की मां सोनी देवी और मन्नू की मां सपना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मन्नू के पिता राकेश पांडेय, कोलकाता में काम करते हैं, शनिवार को ही परिवार को अपने साथ ले जाने के लिए घर आए थे. बेटे की मौत से वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वहीं, मोहित के पिता मुन्ना पांडेय घर पर रहकर खेती-बाड़ी और परिवार की देखभाल करते हैं. घटना की सूचना पर मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान, नितेश कुमार, रितेश कुमार, सीटू कुमार, प्रफुल राज पांडेय ,कालीचरण प्रजापति समेत सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel