सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सावना बघउत बाबा स्थान के समीप से पुलिस ने चोरी की बाइक और हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार की है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान सावना बघउत बाबा स्थान के समीप से दो चोरी के बाइक, एक कारतूस, एक देसी कट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधी बसंतपुर निवासी अनुषेक कुमार और आशीष कुमार हैं . चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर हाईवे के समीप से पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार की है. थानाध्यक्ष विनीत विनायक ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार होकर युवक जा रहे थे. जहां रोक कर जांच की गई तो बाइक चोरी का निकली. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चोर बड़हरिया निवासी अल्ताफ राजा और राजकुमार है. शराब से भरी दो वाहन जब्द सीवान. गोरेयाकोठी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मीठा मोड़ के समीप से शराब से भारी दो वाहनों को जब्त की है .थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि मीठा मोड़ के समीप से एक स्कॉर्पियो और ब्रेजा वाहन से 400 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया .पुलिस को देख तस्कर भागने में सफल रहे. चोरी का मोबाइल बेचने और खरीदने के मामले में दो गिरफ्तार बड़हरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरदोबारा बाजार में चोरी का मोबाइल खरीदने व बेचने के क्रम में दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.बताया जाता है कि शनिवार को जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव के रामेश्वर राम का पुत्र राहुल कुमार चोरी का मोबाइल बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिलसंडी के छोटेलाल साह के पुत्र अमित कुमार से बेच रहा था. इसी बीच गश्ती में निकले डायल-112के एएसआइ मंगेश कुमार ने दोनों युवकों को हरदोबारा बाजार में पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया. शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित बांसफोर टोला से पुलिस ने 21 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की है. तस्कर रवीश कुमार है. थानाध्यक्ष विनीत विनायक ने बताया कि तस्कर बहुत दिनों से शराब की तस्करी कर रहा था. जहां गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

