सीवान. जीरादेई पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग कांडों में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 51/25 का अभियुक्त रामबाबू सहनी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि कांड संख्या 106/25 में संलिप्त पुपुल कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पलानी डालने को लेकर दो पक्षो में मारपीट सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के अवराई गांव में पलानी डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में अवराई गांव निवासी रमेश व नीतू देवी है. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि शनिवार की सुबह मेरे ही खेत में पाटीदार पलानी डाल रहे थे. जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने साजिश के तहत लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया है. करेंट लगने से एक झुलसा सीवान. जीरदाई थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में करेंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जो उक्त गांव निवासी सुनील यादव है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करंट के चपेट में आने से व्यक्ति झुलस गया है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पर भर्ती कराया गया है. स्थिति सामान्य है. 90 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार सीवान. उत्पाद विभाग टीम ने शराब के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह मैरवा थाना क्षेत्र के मछरिया मोड़ के समीप यूपी से बाइक पर शराब लेकर आ रहा एक तस्कर को गिरप्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर के पास से 90 लीटर देशी शराब बरामद किया गया.जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी अस्ताब अली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

