15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मशाल खेल प्रतियोगिता की हुई रंगारंग शुरुआत

चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता की रंगारंग शुरूआत रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम डॉ आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार व अपर समाहर्ता लोक शिकायत इस्ताकअली अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए मशाल जलाकर किया.

प्रतिनिधि, सीवान. चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता की रंगारंग शुरूआत रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम डॉ आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार व अपर समाहर्ता लोक शिकायत इस्ताकअली अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए मशाल जलाकर किया. मशाल कार्यक्रम शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में आये अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने बुके देकर किया. स्वागत गान राजवंशी देवी उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा तेज नारायण शाह संगीत शिक्षक के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया. एनसीसी के छात्राओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इस मशाल खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबाल, वाॅलीबाल, साइकिल, किक्रेट व एथलेटिक्स को शामिल किया गया है. यह आयोजन 10 से 13 अगस्त तक यानी चार दिनों तक चलेगा. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि मशाल खेल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा को एक मंच देना है. इतना बड़ा खेल का आयोजन इतने बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों का भाग लेना निश्चित ही खेल के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा. जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मशाल खेल का उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में युवा एथलीट की पहचान करना उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित करना है. उद्घाटन के पहले दिन अंडर-16 आयु वर्ग में बालक/बालिका कबड्डी एथलेटिक्स, वॉलीबॉल इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया. मंच का संचालन खेल शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह ने किया. खेल के सफल संचालन हेतु अलग-अलग खेलों के लिए संयोजक बनाए गए हैं तथा जिला खेल कार्यालय से ऑफिशियल के रूप में शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला स्तरीय खिलाड़ियों के बीच से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जो खिलाड़ी आगे चलकर राज्य में प्रतिनिधित्व करेंगे और सीवान का नाम रोशन करेंगे. मौके पर सिविल सर्जन, सहायक निदेशक बाल सरंक्षण इकाई राज कुमार सिंह, वरीय कोषागार पदाधिकारी जयंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा रजनीश झा, ओएसडी अमर ज्योति, डीआईओ संतोष कुमार मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार झा, जिला पंचायती पदाधिकारी बालेन्द्र कुमार पांडे सहित शारीरिक शिक्षक विजय प्रताप सिंह,अरविंद शंकर, अजय कुमार, शिवेंद्र कुमार, प्रेम सागर शर्मा, बाल्मिकी ओझा, हरिकांत सिंह, बृजेश कुमार, अवधेश यादव, संजय दुबे, सुधीर कुमार, अंकित सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel