प्रतिनिधि, सीवान. जिले के कुख्यात अपराधी और एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग स्थित सिमी ज्वेलर्स नामक दुकान में लूट कांड का वांछित अभियुक्त कन्हैया यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कन्हैया यादव को गुरुवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल पकवलिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया. वह कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था और पुलिस की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि एमएच नगर थाना कांड संख्या 178/23 (सोना लूट कांड) का आरोपी कन्हैया यादव सिधवल पकवलिया मोड़ के आसपास मौजूद है. सूचना के सत्यापन के बाद हुसैनगंज थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और अभियुक्त को धर दबोच लिया. पुलिस ने कन्हैया यादव के पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 3.257 ग्राम चरस जैसा संदिग्ध मादक पदार्थ भी बरामद किया है. कन्हैया यादव पर हुसैनगंज थाना कांड संख्या 234/21, एमएच नगर थाना कांड संख्या 178/23 एवं नगर थाना कांड संख्या 302/21 जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है. गौरतलब हो कि बदमाशों ने बीते 14 अगस्त 23 को सिमी ज्वेलर्स से 63 हजार नगद सहित 9 सौ ग्राम सोना व 25 किलो चांदी सहित करीब 70 लाख के गहने लूट लिए थे.इस लूट मामले में पुलिस ने अन्य आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

