15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल जिले में 73 जगहों पर बिजली कंपनी लगायेगी कैंप

12 अगस्त को उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें घरेलू व कुटीर ज्योति श्रेणी के उपभोक्ताओं से राज्य सरकार वर्चुअल संवाद करेगी. इसके लिए सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 73 चिन्हित स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सीवान प्रमंडल में 41 व महाराजगंज प्रमंडल में 32 जगहों को चिन्हित किया गया है.

प्रतिनिधि,सीवान. 12 अगस्त को उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें घरेलू व कुटीर ज्योति श्रेणी के उपभोक्ताओं से राज्य सरकार वर्चुअल संवाद करेगी. इसके लिए सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 73 चिन्हित स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सीवान प्रमंडल में 41 व महाराजगंज प्रमंडल में 32 जगहों को चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से उपभोक्ताओं से जुड़ेंगे. उन्हें 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देंगे. साथ ही उनसे योजना के प्रभाव को लेकर संवाद भी करेंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने जिला व प्रखंड स्तर के वरीय अधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नामित किया है. सभी नोडल अधिकारियों को बिजली कंपनी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को भव्य व व्यवस्थित तरीके से आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक प्रशाखा में होंगे चार-चार संवाद स्थल विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सीवान के कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि प्रमंडल के अंतर्गत सभी विद्युत आपूर्ति प्रशाखाओं में 4-4 संवाद स्थल व जिला स्तर पर चयनित स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की जाएगी. ताकि मुख्यमंत्री का संदेश सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच सके. कैंप में उपभोक्ताओं की अधिक भागीदारी बिजली कंपनी के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. कार्यपालक अभियंता ने सभी कनीय अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, सुपरवाइजरों व मीटर रीडरों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किया हैं. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, मीडिया और अन्य संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. बिजली कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस संवाद कार्यक्रम में अवश्य शामिल होकर योजना की जानकारी प्राप्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel