सीवान.
सराय थाना क्षेत्र के पपौर में जमीन की खरीद बिक्री को लेकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने स्थानीय मुखिया सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में मृतक के घायल भाई राजमंगल तिवारी ने मुखिया मिंटू तिवारी (45) सहित 10 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया के अलावा घायल राजमंगल तिवारी ने जिनको नामजद किया है, उनमें गांव के ही अवध किशोर तिवारी (60), कमलेश्वर तिवारी (45), कन्हैया तिवारी (20), उत्तम तिवारी (18), नीतीश तिवारी (19), मनोज तिवारी (40), ललन तिवारी (55), प्रदीप तिवारी (25) व उर्मिला देवी (42) शामिल हैं. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया के साथ, जिनको गिरफ्तार कर जेल भेजी है उसमें नीतीश कुमार तिवारी व उर्मिला देवी शामिल हैं. इघर घटना के बाद एसपी अमितेश कुमार ने बुधवार की देर संख्या मौके पर पहुंच घटना स्थल की जांच की. पीड़ित परिजन को त्वरित न्याय दिलाने का भरोसा दिया. बताते चलें कि सराय थाना के पपौर गांव में जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर बुधवार को केशन तिवारी की हत्या चाकू मारकर कर दी गयी थी, जबकि मृतक के पिता बृज किशोर तिवारी, भाई राजमंगल तिवारी व बहन कालज तिवारी को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिनका इलाज जारी है. इधर थाना में दिये आवेदन में मृतक केशव तिवारी के भाई राजमंगल तिवारी ने कहा है कि जमीन विवाद में उक्त सभी नामजद मेरे गांव स्थित दुकान पर पहुंच गये और गाली-गलौज करने लगे. मैं कुछ समझ पाता इससे पहले ही मुखिया मिंटू तिवारी मेरे बड़े भाई केशव तिवारी को पीछे से पकड़ लिया जिसके बाद उत्तम तिवारी व कन्हैया तिवारी ने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद से गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े. इस दौरान बीच बचाव करने गये पिता बृजकिशोर तिवारी व बहन कालज तिवारी को उर्मिला देवी, मिंटू तिवारी व अवधकिशोरी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पीड़ित ने आवेदन में यह भी कहा है कि हमले के दौरान प्रदीप तिवारी व मनोज तिवारी, ललन तिवारी व नीतीश तिवारी ने मेरे ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे मैं भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना के बाद दूसरे दिन गुरुवार को गांव में मातमी सन्नाटा पसरा था.
साथ ही घटना में शामिल सभी आरोपी सहित उनके घरवाले घर छोड़कर फरार थे, जबकि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

