15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरों ने तेल मिल से हजारों की संपत्ति चुरायी

एमएच नगर थाने के मलाहीडीह गांव स्थित एक तेल मिल से चोरों ने शनिवार की रात सरसों तेल व मशीनरी पार्ट सहित हजारों की चोरी कर ली. करमासी निवासी दुकानदार अनंत कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाने के मलाहीडीह गांव स्थित एक तेल मिल से चोरों ने शनिवार की रात सरसों तेल व मशीनरी पार्ट सहित हजारों की चोरी कर ली. करमासी निवासी दुकानदार अनंत कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. बताया कि रात करीब नौ बजे आटा चक्की व तेल मशीन दुकान बंद कर घर चला गया.जब अगले दिन सुबह दुकान खोलने गया तो देखा कि चोरों ने पांच टीनासरसों तेल व तेल मशीन की पार्ट्स की चोरी कर ली है. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. देसी व विदेशी शराब के साथ धंधेबाज धराया प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना क्षेत्र में शराब के धंधे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को पुलिस ने देसी व विदेशी शराब बरामद के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. सअनि दुर्गेश कुमार ने टड़वा गांव निवासी धंधेबाज आनंद प्रसाद को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 110 बोतल, तथा 12 लीटर अवैध चुलाइ शराब बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री में लिप्त था. इस मामले में थाना प्रभारी मिहिर कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel