21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक महीने में चोरों ने 10 जगहों पर की वारदात

शहर इन दिनों चोरों का मुफीद बनता जा रहा है. आये दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग खौफ हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

प्रतिनिधि, सीवान. शहर इन दिनों चोरों का मुफीद बनता जा रहा है. आये दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग खौफ हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि यहां हर तीसरे दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. जहां एक महीने में चोरों ने एक दर्जन से अधिक जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर शहर की दुकानों व घरों को निशाना बना रहे हैं. चार अगस्त की रात्रि शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान का शटर तोड़ चोरों ने 27 हजार नगद व 60 हजार के समान की चोरी की थी. 29 जुलाई को दिन दहाड़े आंदर ढाला स्थित तुलसी नगर कमला विहार कॉलोनी में प्रदीप कुमार मिश्रा के मकान में चोरों ने 45 हजार नगद सहित ढाई लाख की संपत्ति की चोरी की थी. शहर के बीचो-बीच स्थित श्रद्धानंद बाजार में चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया. जहां शटर तोड़ नगद सहित 50 हजार की संपत्ति की चोरी की थी. इधर हो रही चोरी की घटना से लोग काफी दहशत में हैं. सीडीटीवी फुटेज के बाद भी नहीं हुई पहचान चोरी की घटनाओं के बाद चोरों का फुटेज सामने आता है. जहां पुलिस फुटेज अपने साथ लेकर चली जाती हैं कि इसी आधार पर पहचान कर चोरों की गिरफ्तारी होगी. इसके बावजूद भी चोरों की पहचान नहीं हो पाती हैं. जिस कारण चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. चोरी की घटनाओं पर एक नजर केस.1- 23 जुलाई को नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर स्थित पंकज सिंह के साइबर कैफे से पांच हजार नगद सहित 50 हजार की चोरी. केस.2- 17 जुलाई महादेवा को थाना क्षेत्र के आकोपुर बढ़ई टोला में बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने छोटेलाल के मकान से नगद सहित 22 लाख की संपत्ति चोरी की थी. केस.3- 14 जुलाई को अस्पताल रोड स्थित अनिल साह के किराना दुकान से चोरो ने नगद सहित 40 हजार रुपये की चोरी की थी. केस.4- 5 जुलाई को नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी रोड से चोरों ने दुर्गा प्रसाद के इलेक्ट्रिक दुकान से नगद सहित डेढ़ लाख की चोरी की थी. केस.5- 23 जुलाई की रात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद में अमित बीन के मकान से मोटर सहित अन्य समानों की हुई चोरी. बोले इंसपेक्टर जो भी घटनाएं हुई हैं उसमें चोरों को गिरफ्तार भी किया गया हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. राजू कुमार, नगर इंस्पेक्टर, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel