19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के पीछे संपत्ति हड़पने का मामला होने की चर्चा

मैरवा के मध्य विद्यालय बडगांव से लापता 10 वर्षीय छात्रा की हत्या के पीछे कही करोड़ों की संपत्ति हड़पने का मामला तो नहीं है. इसकी चर्चा मृतका के गांव उपाध्या छापर और उसके बुआ के घर बडगांव घुघा टोला में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मैरवा. मैरवा के मध्य विद्यालय बडगांव से लापता 10 वर्षीय छात्रा की हत्या के पीछे कही करोड़ों की संपत्ति हड़पने का मामला तो नहीं है. इसकी चर्चा मृतका के गांव उपाध्या छापर और उसके बुआ के घर बडगांव घुघा टोला में चर्चा का विषय बना हुआ है. दो जून को छात्रा की लापता होने के दौरान उसका भाई भी गायब है. मृतका खुशी कुमारी के भाई का कोई सुराग परिजनों को नहीं मिल रहा है. मृतका खुशी कुमारी के पिता की मौत के बाद उसकी मां दूसरी शादी कर फरार हो गयी थी. जिसके बाद दोनों बच्चों का परवरिश उसकी बुआ आरती देवी कर रही थी. उसकी बुआ बड़गांव के घुघा टोला की रहने वाली है. मृतिका का दो करोड़ से अधिक की संपत्ति है. छात्रा की मौत की घटना के बाद पुलिस उसके बुआ के घर पहुंची तो पूछताछ में दो लोगों का नाम बतायी है. जो मृतिका के बड़े पापा और बड़ी मम्मी है. पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए घटनास्थल और उसके गांव तथा बुआ के घर सहित आस पास पूछताछ करते हुए जांच कर रही है. पुलिस पूर्व में हुए घटना सहित संपत्ति को लेकर कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है. थाना प्रभारी भरत साह ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. बताते चलें कि खुशी कुमारी दो जुलाई को स्कूल जाने के बाद लापता हो गयी थी. उसका शव दूसरे दिन 3 जुलाई को सीमावर्ती यूपी से बरामद किया गया था. विधायक ने की हत्या के घटना की निंदा- बडगांव में अपने बुआ के घर रहने वाली पांचवीं की छात्रा खुशी कुमारी की हत्या की सूचना पर शुक्रवार को विधायक अमरजीत कुशवाहा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की है. उसने पुलिस से जल्द से जल्द इस घटना का उद्भेदन करने की मांग किया है. इसके साथ ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र यादव और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने इस घटना को दिल दहलाने वाला बताया है. ग्रामीणों ने कहा है कि मृतिका दो भाई बहन थे. दोनों नाबालिग थे. मृतिका तीन वर्ष की थी तो पिता की मौत हो गयी थी. उसकी मां दोनों बच्चों को छोड़कर चली गयी थी. उसके बाद उसकी परवरिश बुआ कर रही है. बीइओ ने एचएम से छात्रा की हत्या मामले में पूछा शोकॉज- बडगांव स्कूल में पढ़ने गयी छात्रा के अचानक स्कूल से बैग छोड़कर गायब होने और उसकी हत्या होने की घटना के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र ओझा ने स्कूल के प्रिंसिपल से शो कॉज किया है. बीइओ ने पूछा है कि छात्रा क्लास अवधि में किस तरह लापता हो गयी. अगर स्कूल की छुट्टी के समय उसका बैग मिला तो क्यों नहीं परिजन से संपर्क किया गया. इसमें लापरवाही बरती गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel