प्रतिनिधि, बसंतपुर.थानाक्षेत्र के मठिया गांव में अपने घर के छत पर सोये अवस्था में सिर में गोली लगने से एक युवक के गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना रविवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. जब घर के छत पर सोये युवक को बारिश के दौरान परिजन उठाने गये. परिजनों ने देखा कि युवक के सिर के दाहिने हिस्से में गोली लगी है. उसके बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. गंभीर रूप से घायल युवक बसंतपुर थानाक्षेत्र के मठिया के पान मोहम्मद का बेटा मो. सुभान (18) है.सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर घायल युवक की चल रही सांस को देख थानाध्यक्ष ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर भेजा. जहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने युवक के सिर से सटा एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है. सिर से लगे पिस्टल के साथ छत पर मिले घायल युवक सुभान को देख प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा था कि उसने खुद से गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया है. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने भी कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर जिस अवस्था में घायल युवक मिला, उससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की कोशिश करने का मामला प्रतीत होता है. हर बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल टीम के रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने इक्कठे किए नमूने घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी पहुंची और बारीकी से जांच शुरू की. टीम का नेतृत्व कर रही पूजा कुमारी ने मौके से कई नमूने इक्कठे करते हुए मौके पर मौजूद अन्य साक्ष्यों को सुरक्षित भी किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एफएसएल टीम की रिपोर्ट मामले की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभाएगी. साथ ही पोस्टमॉर्टम से भी अहम जानकारी मिलेगी. महाराजगंज एसडीपीओ ने भी मौके पर पहुंच की जांच युवक को गोली लगने की सूचना पर महाराजगंज एसडीपीओ अमन भी मठिया गांव पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर परिजनों से बात करते हुए थानाध्यक्ष से घटना की पूरी जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

