प्रतिनिधि,सीवान.शहर के गांधी मैदान में बुधवार को बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ की जिलास्तरीय बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया. बैठक में सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैया पर गहरी चिंता व्यक्त की गई .उ पस्थित सचिवों का कहना है कि सरकार तक अपनी आवाज पहुंचने के लिए ठोस निर्णय लिया जाये. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी सात जुलाई को अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन किया जाएगा. जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हमारी आठ सूत्री मांगो में ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय 36000 किया जाए, मानदेय में प्रतिवर्ष आवश्यक वृद्धि हो, उच्च स्तरीय समिति के अनुशंसा लागू कर सेवा 60 वर्ष तक स्थाई की जाए, सेवा कार्य के पूर्ण होने पर एक मस्तक दस लाख रुपए का भुगतान किया जाए, ग्राम कचहरी का खाता का संचालन ग्राम कचहरी सचिव एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से हो, अनुकंपा का लाभ मिले, नगर पंचायत से प्रभावित ग्राम कचहरी सचिव का समायोजन हो और बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए शामिल है. बैठक में चंद्रमा कुमार पांडे ,धर्मेंद्र कुमार, गीता कुमारी और रीता देवी सहित अन्य सचिव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

