प्रतिनिधि,सीवान. जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गयी घोषणाओं के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि आगामी पांच साल में एक करोड़ रोजगार देने की कार्ययोजना ऐतिहासिक पहल होगा. रविवार को पुराने परिसदन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि राज्य में 125 यूनिट तक बिजली फ्री करने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रु. से बढ़ाकर 1100 रु. कर समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है.अगले 5 वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की घोषणा, हर पंचायत में विवाह भवन बनाने का निर्णय आदि को समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुँचाने का कदम हैं. उन्होंने कहा कि अगला 5 साल बेमिसाल होगा.1 करोड़ लोगों को रोजगार देने का संकल्प के साथ हमारे नेता ने वर्ष 2030 का लक्ष्य निर्धारित किया है. हमारे नेता हमेशा से अपने वादा से आगे बढ़ कर बिहार के लोगों के लिए काम किया है . मुख्य प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि बिहार अब विकसित होने के तरफ अग्रसर है. जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले कितना घंटा बिजली रहता था और अब कितना यह विकास को बताने के लिये काफी है. विपक्ष पूरी तरह झूठ और फरेब स्लोगन का आविष्कार करने में लगा है .जिसका कोई मतलब नहीं है. प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष अमोद प्रियदर्शी, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम , रंजीत यादव, दिनेश पटेल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

