15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीकांतधाम में 16-17 को होगा कार्यक्रम

हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम में श्री बांके बिहारी प्राकट्योत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय ने की.इस बार श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्योत्सव 16 व 17 अगस्त को मनाया जाएगा.

प्रतिनिधि, सीवान. हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम में श्री बांके बिहारी प्राकट्योत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय ने की. इस बार श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्योत्सव 16 व 17 अगस्त को मनाया जाएगा. मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय ने बताया कि, प्राकट्योत्सव के एक दिन पूर्व स्वतंत्रता दिवस को भी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद ग्रामीण देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर उन्हें आमंत्रित किया जाएगा. 16 अगस्त को प्रातः काल अष्टयाम व्यास सुदर्शन यादव की टीम द्वारा प्रारंभ होगा. दोपहर में श्री लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक एवं शाम को प्रसिद्ध भोजपुरी व्यास टुनटुन हलचल द्वारा श्री बिहारी जी के प्रकट उत्सव की संगीतमय कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम उद्घाटन स्थानीय विशिष्ट लोगों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. मध्य रात्रि में श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्य होगा जहां भव्य झांकी निकाली जाएगी तथा महाआरती का आयोजन होगा. दूसरे दिन अष्टयाम की पूर्णाहुति एवं महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम संचालन समिति में अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडेय, पंकज पांडेय एवं अमृत राज पांडेय होंगे. मंदिर को वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के तर्ज पर सजाया जाएगा उसके लिए वृंदावन से कलाकारों को बुलाया जा रहा है. इस अवसर पर रीता पांडे, अधिवक्ता जयनाथ सिंह, अधिवक्ता अविनाश कुमार सिंह, अधिवक्ता सादाब खां, श्री माता वैष्णो देवी दर्शन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, अनूप कुमार, सुधीर कुमार, इमरान अली मंसूरी, राजीव कुमार मिटू, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel