प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के भलुवाड़ा तकिया निवासी सलामुद्दीन साईं के घर पर कार और बाइक से आये आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हथियार से लैस होकर सोमवार की देर रात्रि धावा बोल दिया. जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. गोपालगंज जिले के निरलीपुर से आये बदमाशों ने उस समय धावा बोल दिया, जब घर में नूर तारा खातून, हसन तारा खातून अकेले घर में थीं. बदमाशों के घर पर धावा बोलने से अफरातफरी मच गई. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लेकर चली गई. पुलिस ने हिरासत में लिए गए बदमाशों के पास से चाकू और कई आपत्तिजनक समान बरामद किया. पुलिस इस घटना को लेकर कुछ भी बताने से कतरा रही है. पीड़िता नूरतारा खातून और हसन तारा खातून ने बताया कि जब हम लोग अपने घर में थी तभी आधा दर्जन की संख्या में आये बदमाशों ने घर में घुस कर हम लोगों के ऊपर हथियार भिड़ा दिया और मारपीट करने लगे. वे हमलोगों को बंधक बनाना चाहते थे. लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने पर बच गई. थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार ने बताया कि तीन को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. जिसको पूछताछ के बाद दोनों पक्ष के आपसी समझौता के आधार पर थाना से मुक्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

