प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री की दूसरी बैठक अध्यक्ष उमेश साह व उपाध्यक्ष प्रभुनाथ साह के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जहां बैठक में पूर्व की बैठक में उठाए गए मुद्दों की समीक्षा के साथ-साथ अन्य कई अहम मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में बीडीओ, सीओ, एमओ, सीडीपीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बीस सूत्री समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दुर्गालाल सोनी ने गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी मांगी. साथ ही उन्होंने दाखिल-खारिज में पैसों की अवैध मांग का मुद्दा उठाया. इस पर अंचल अधिकारी ने आश्वस्त किया कि यदि कोई कर्मचारी पैसे की मांग करता है, तो वे सीधे उनसे संपर्क करें और संबंधित कार्य बिना किसी शुल्क के कराया जायेगा. वही राशन कार्ड में नाम जोड़ने के नाम पर पैसे की मांग का मामला भी सामने आया. इस पर एमओ ने स्पष्ट कहा कि लाभुकों को किसी प्रकार की राशि नहीं देनी है. सदस्य श्रीभगवान यादव ने डीलर द्वारा राशन कम दिए जाने की शिकायत की. एमओ ने बताया कि प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन निर्धारित है. इस पर समिति ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि अगली बार राशन वितरण के दिन एमओ और समिति के सदस्य मौके पर उपस्थित रहकर वितरण प्रक्रिया की निगरानी करेंगे तथा लाभुकों से सीधे बातचीत कर स्थिति की जांच करेंगे. सदस्य राजकुमार महतो ने हरपुर कोटवा पंचायत के वार्ड संख्या 11 एवं 12 में नल जल योजना सिर्फ कागजों पर चलने की बात कही, जबकि सदस्य विकास कुमार पासवान ने रजनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 03 में एक बार भी नल जल नहीं चलने की शिकायत की. इस पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इन मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक जांच व कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जन समस्याओं को प्राथमिकता देने, योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की निगरानी करने और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया गया. मौके पर अरबिंद कुमार दास, पीएचइडी जेई कृति कुमारी सहित अन्य के अलावे सदस्य बबिता सोनी, सुदर्शन साह, प्रियांशु कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

