प्रतिनिधि, पचरुखी. प्रखंड क्षेत्र के सरौती पंचायत के आलापुर गांव में प्रखंड के उपप्रमुख प्रकाश चंद प्रसाद, मुखिया राम अयोध्या सिंह व सरपंच चंद्र शेखर सिंह ने बूथ संख्या 314 व 315 के बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान बीएलओ ने बताया कि बूथ संख्या 314 पर 92.5% व बूथ संख्या 315 पर 82 फीसदी मतदाताओं का सत्यापन पूर्ण किया गया है. शेष की जांच जारी हैं. इस मौके पर उपप्रमुख प्रकाशचंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी बीएलओ क़ी यह जिम्मेदारी हैं क़ी किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम निर्वाचक सूची से नहीं कटे, वहीं सभी ग्रामीणों कों भी मतदाता सत्यापन के लिए सरकार द्वारा अनुशंसित ग्यारह कागजातों में से अपने पास उपलब्ध कोई एक कागजात घर गए बीएलओ या अन्य किसी सरकारी कर्मी को देकर खुद व परिवार के लोगों का सत्यापन करवा लें. मुखिया राम अयोध्या सिंह ने कहा कि किसी भी उचित मतदाता का नाम नहीं कटेगा ज़रूरत हैं क़ी सिर्फ सही समय पर उचित कागजात के साथ लोग अपना सत्यापन करवा लें. सरपंच चंद्र शेखर सिंह ने स्थानीय बुद्धिजीवीयों से आग्रह किया कि आप सभी अनजान ग्रामीणों का मदद कर उनका सत्यापन कार्य पूर्ण करवाने में समुचित सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

