15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्विस रोड से शुरू होगा पहले फेज का काम

शहरवासियों को जाम से राहत दिलाने और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए सिसवन ढाला पर रेलवेओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण चल रहा है. सबसे पहले सर्विस रोड का निर्माण किया जायेगा ताकि निर्माण के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

सीवान: शहरवासियों को जाम से राहत दिलाने और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए सिसवन ढाला पर रेलवेओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण चल रहा है. सबसे पहले सर्विस रोड का निर्माण किया जायेगा ताकि निर्माण के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले फेज में सिसवन ढाला और बबुनिया रोड का कार्य पूरा होगा. इसके बाद स्टेशन रोड का कार्य शुरू किया जाएगा.इस योजना के तहत कुल 1240 मीटर में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) और 210 मीटर में रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जाएगा. दिसंबर 2027 तक इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है. ओवर ब्रिज के बनने से शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम से निजात मिलेगी और लोगों का समय बचेगा.खासकर स्कूल, अस्पताल और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.ओवर ब्रिज निर्माण की शुरुआत से पहले स्थानीय प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है.स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के अतिक्रमण की पहचान कर ली गई है और शीघ्र ही इन्हें हटाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के बाद निर्माण कार्य और गति पकड़ेगा.बिहार रोड स्टेट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि ओवर ब्रिज निर्माण का नक्शा, तकनीकी प्लान और कार्य विभाजन पूरा हो चुका है. सर्विस रोड का निर्माण चल रहा है ताकि निर्माण अवधि के दौरान लोगों को वैकल्पिक मार्ग मिले और व्यवसायियों को व्यापार में दिक्कत न हो. दिसंबर 2027 तक पूरा निर्माण कार्य खत्म कर पुल को आम लोगों के लिए खोल देने की योजना है. सीवान वासियों के लिए सौगात स्थानीय सांसद विजय लक्ष्मी देवी ने पर कहा कि यह सिर्फ एक पुल नहीं, बल्कि सीवान की जनता के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है. उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके प्रयासों और राज्य व केंद्र सरकार के सहयोग से स्वीकृत हुआ है.सांसद ने कहा कि मैं खुद लगातार इस मुद्दे को लेकर दिल्ली और पटना में संबंधित विभागों से संपर्क में रही.मेरी प्राथमिकता थी कि सीवान को जाम से निजात मिले और लोगों को बेहतर सुविधा मिले उन्होंने कहा कि इस ओवर ब्रिज के बन जाने से ट्रैफिक का दबाव घटेगा, शहर की सुंदरता बढ़ेगी और यातायात की रफ्तार भी तेज होगी.साथ ही उन्होंने आम लोगों और व्यापारियों से अपील की कि वे निर्माण कार्य के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और अतिक्रमण हटाने में समर्थन दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel