रघुनाथपुर (सीवान). सोमवार दोपहर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के चकरी बाजार में भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे आगमन हुआ. यहां कुसहरा निवासी व समाज सेवी कुंदन कुमार दुबे एवं मुकुल कुमार दुबे द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जेसीबी से फूलों की बारिश भी की गयी. उन्होंने चकरी बाजार स्थिति त्रिदेवी दुर्गा मंदिर का उद्घाटन किया. चकरी बाजार से कुंदन दुबे के कुशहरा गांव के बीच कई जगह स्वागत किया गया, जहां पर खड़े सैकड़ों लोगों ने मंत्री पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. लोग उनका एक झलक पाने के लिए कार्यक्रम स्थल के समीप ऊंचे स्थानों पर चढ़े हुए थे. इस दौरान विधायक हरिशंकर यादव भी उपस्थित रहे. मंत्री श्री दुबे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य के साथ-साथ जिले एवं रघुनाथपुर के स्वर्णिम विकास के लिए हम तत्पर हैं. मौके पर दामोदर मिश्र, परमात्मा यादव, लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव विनोद तिवारी, पशुपति राम, रिशु सिंह, रविकांत पांडेय, आंनद दुबे, विभेश मिश्रा, गंगा सागर यादव, गोपाल भर, प्रशांत दुबे समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. इसके बाद कोयला एवं खान मंत्री सतीश चंद्र दुबे कुसहरा निवासी एवं अपने साहयोगी अखिलेश कुमार पांडेय के यहां उपनयन संस्कार में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है