सीवान. समाहरणालय स्थित एनआइसी में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाइ) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने पर जोर दिया गया. साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना ”वय वंदना” कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया. इन योजनाओं के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का प्रावधान है. राज्य सरकार द्वारा 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाकर सभी पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्णय लिया गया है. मुख्य सचिव ने सभी जिलों को इस अभियान को गंभीरता से लागू करने और व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया है. सीवान में भी जिला प्रशासन, सिविल सर्जन, सूचना एवं जनसंपर्क, आपूर्ति, पंचायत राज, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, डीपीसी एवं डीआइटीएम को दायित्व सौंपे गये हैं. बैठक में डीएम सिवान समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

