महाराजगंज. मतदाता पुनरीक्षण को लेकर लगातार विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर आरोप लगाना निराधार है. चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम कर रही है. उक्त बातें स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शनिवार को देर संध्या जगदीशपुर गांव स्थित भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह के आवास पर पत्रकारों से कही. सांसद ने कहा मतदाता सूची से उसी लोगों का नाम विलुप्त किया जा रहा है जिनकी मृत्यु हो गई है.इसपर विपक्ष लोगों को बरगलाना चाह रही है लेकिन जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है. सांसद ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वोट चोरी कर प्रधानमंत्री बनने का बयान हास्यास्पद है. जिस प्रधानमंत्री का आज विश्व में डंका बज रहा है उस प्रधानमंत्री पर इस तरह का बयान राहुल गांधी को शोभा नहीं देता. सांसद ने कहा कि बिहार में होने जा रहे विधान सभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनना तय है. महागठबंधन में दम नहीं है. इस अवसर पर भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्वी जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा मनोहर सौरभ,भाजपा नेता अवधेश पाण्डेय,भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, मुखिया शेषनाथ सिंह, पतिराम सिंह,आत्मा सिंह,गौरव कुमार,चन्दन राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

