बड़हरिया. थाना क्षेत्र के तीनभेड़िया गांव के युवक की सीवान में चाकूओं से गोदकर हत्या कर देने के बाद ग्रामीणों के आक्रोश के मद्देनजर तीननभेड़िया मोड़ पर रातभर पुलिस बल के जवान तैनात रहे है. भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि जाम हटाने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करना पड़.आखिरकार एसपी मनोज तिवारी की सक्रियता से थाना क्षेत्र के बड़हरिया -सीवान मुख्यमार्ग के तीनभेडिया मोड़ पर लगा जाम शनिवार के साढ़े आठ बजे रात के बाद हट सका. ग्रामीण महिलाओं की अच्छी -खासी उपस्थिति के कारण पुलिस जाम हटाने के दौरान कई बार पीछे हटना पड़ा. पुलिस कप्तान मनोज तिवारी के नेतृत्व में जाम हटाने व लोगों को शांत करने का मोर्चा एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, एसडीओ आशुतोष कुमार गुप्ता,सीओ सरफराज अहमद, बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, सीवान टाउन थानाध्यक्ष राजू कुमार आदि ने संभाल रखा था.लोगों को समझाने में मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता लगे थे.आक्रोशित ग्रामीण काफी उत्तेजित थे व युवक रवि कुमार की हत्या में थाना क्षेत्र के मंसाहाता व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव के युवकों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. एसपी मनोज तिवारी की उपस्थिति में पदाधिकारियों ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान ले गए.पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.रात में युवक का दाह-संस्कार किया गया.पुलिस हत्यारों की धर-पकड़ में जुटी है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. रवि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके पिता हृदयानंद प्रसाद राजमिस्त्री का काम करते हैं. रवि कुमार विदेश जाने की तैयारी में था व सारा कागजात दुरुस्त करा चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

