सीवान. गांधी मैदान में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश प्रभात ने की. जिला अध्यक्ष महेश प्रभात, परवेज अशरफ, आतिश कुमार, बिनोद कुमार, शैलेन्द्र पांडे, अंशु पांडे और पिंटू कुमार, विनय कुमार महतो के एक शिष्ट मंडली ने डीएम को मांग पत्र को सौंपा. मांग पत्र में नियोजित शिक्षकों का स्नातक ग्रेड के पदों, कालबद्ध, प्रधानाध्यापक पदों पर अविलंब प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों के सेवा निरंतरता के लाभ, आवास भता, विशिष्ट शिक्षकों का प्राण जेनरेट करना, लंबित वेतन का भुगतान, शनिवार को विद्यालय का संचालन हाफ डे, ई शिक्षा कोश की गड़बड़ी, एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तक निजी और सरकारी स्कूलों में वर्ग पहला से लेकर 12 वीं कक्षा तक लागू करने और हर महीना के पहली तारीख को शिक्षकों का वेतन भुगतान को मांग की गई. मौके पर महेश प्रभात, मनीषा कुमारी यादव, विवेक पटेल, परवेज अशरफ, सुजीत पांडे, आतिश कुमार, पिंटू कुमार, मनोज कुशवाहा, सुशील पंडित, हरेंद्र पंडित, मन्नान अहमद, अनिल यादव, अंशु पांडे, शैलेन्द्र पांडे, विजय कुमार, पिंटू कुमार, बुलेट सिंह, एहसान अहमद, संदीप कुमारी वर्मा, राजीवरंजन तिवारी, जय प्रकाश मांझी, अनिल मांझी, अवधेश पटेल, राजाराम मांझी, काशीनाथ राम, योगेंद्र सिंह, सतीश श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, मिंटू कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

