प्रतिनिधि, नौतन. थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगढ में एक शिक्षिका के अमर्यादित व्यवहार से विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गयी है. विद्यालय में यह मामला दो वर्ष से चल रहा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी को विद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार शिक्षिका के विरूद्ध शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से सभी शिक्षकों में मायूसी है. प्रधानाध्यापक को लेकर इस विद्यालय में शिक्षकों की संख्या 11 है, जबकि नामांकित बच्चों की संख्या 175 के करीब है. विद्यालय की शिक्षिका मुसरत जहां है. शिक्षिका के इस व्यवहार से छात्रों में हड़कंप रहता है, जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम के विपरीत है. इधर शिक्षिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां शिक्षिका मुसरत जहां हाथ में डंडा लेकर प्रधानाध्यापक से उलझतीं दिख रहीं है. और विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिका को समझाने बुझाने में लगे हैं. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. प्रधानाध्यापक अनिल कुमार प्रसाद ने बताया कि शिक्षिका के अमर्यादित व्यवहार ने विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बिगाड़ कर रख दिया है. वे बात बात में उलझ जाती हैं. कोई शिक्षक समझाने का प्रयास करता है तो उससे भी उलझ जाती हैं. वे उर्दू विषय की शिक्षिका है, जबकि मेरे विद्यालय में एक भी उर्दू के छात्र नहीं है. प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि वे छात्रों को पढाने की बजाय उन्हें बस्ता पर सिर रखकर सोने को मजबूर कर देती हैं. प्रधानाध्यापक का यह भी कहना था कि उनके बैठने का तरीका भी अलग है. वे तीन से चार कुर्सी पर पैर रखकर हीं बैठतीं है. प्रधानाध्यापक अनिल कुमार प्रसाद का कहना है कि मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दाे वर्षों से लगातार शिक्षिका के विरूद्ध शिकायत की जा रही है, बावजूद इसके अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चितरंजन कुमार राव ने बताया कि शिक्षिका के अमार्यादित व्यवहार के प्रति लगातार शिकायतें मिल रही हैं. चूकि शिक्षिका नियोजित हैं, ऐसे में शिक्षिका के स्थानांतरण के लिए नियोजन इकाई को लिखा जायेगा. वहीं हाथ में डंडा लेकर प्रधानाध्यापक से उलझने के मामले की जांच करायी जा रही है. इस संबंध में जब शिक्षिका का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो कॉल करने पर अपना मोबाइल रीसिव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

