15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 से शुरू होगा विशेष राजस्व महाअभियान

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में राजस्व महाअभियान को ले सीओ उदयन सिंह के नेतृत्व में एक बैठक हुई. जहां क्षेत्रीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आम जनता उपस्थित रहे. सीओ ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य भर में भूमि रिकॉर्ड की अशुद्धियों को दूर करने के उद्देश्य से विशेष राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में राजस्व महाअभियान को ले सीओ उदयन सिंह के नेतृत्व में एक बैठक हुई. जहां क्षेत्रीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आम जनता उपस्थित रहे. सीओ ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य भर में भूमि रिकॉर्ड की अशुद्धियों को दूर करने के उद्देश्य से विशेष राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. जिसमें विभाग द्वारा गठित दल घर-घर जाकर भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जांच और सुधार की प्रक्रिया को तेज़ी से अंजाम देगा. इस अभियान के तहत 16 अगस्त से 15 सितंबर तक विभागीय टीमें हर पंचायत क्षेत्र में जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति और आवश्यक आवेदन पत्र वितरित करेंगी. नागरिकों को उनके मौजा के अनुसार टीम के दौरे की जानकारी अंचल कार्यालय से प्राप्त माइक्रो प्लान के माध्यम से दी जाएगी. साथ ही, यह जानकारी बिहार भूमि पोर्टल पर भी “राजस्व महाअभियान ” लिंक पर उपलब्ध रहेगी. जहां से आम लोग आवेदन पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं. अभियान का दूसरा चरण 19 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. जिसके दौरान हर पंचायत सरकार भवन या अन्य स्थानीय सरकारी भवनों में विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में नागरिक अपने भरे हुए आवेदन पत्रों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकेंगे. इस महाअभियान में निम्नलिखित कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिसमें ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटियों का सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण व बंटवारा नामांतरण शामिल है. राजस्व विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान में भाग लें और अपने भूमि अभिलेखों को सही कराएं. मौके पर एमओ अरुण कुमार, सीडीपीओ उषा सिंह, पीओ अरबिंद कुमार दास, पीएचडी जेई कृति कुमारी के अलावे अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel