10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन संभव

शनिवार को प्रखंड के प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन ठेपहा के सभा भवन में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.सम्मेलन का विषय भारतीय ज्ञान प्रणाली, उपनिवेशवाद और वैश्वीकरण युग निर्धारित था.सम्मेलन का उद्घाटन ग्रामीण कार्य मंत्री मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने किया.

जीरादेई. शनिवार को प्रखंड के प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन ठेपहा के सभा भवन में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.सम्मेलन का विषय भारतीय ज्ञान प्रणाली, उपनिवेशवाद और वैश्वीकरण युग निर्धारित था. सम्मेलन का उद्घाटन ग्रामीण कार्य मंत्री मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने किया.उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन सम्भव है.इसे अमली जामा पहनाने के लिए प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन अनवरत कार्य कर रहा है. एनडीए की सरकार इस तरह के संस्थानों के विकास के लिए कटिबद्ध है.यह क्षेत्र अपने आप में ऐतिहासिक एवं चर्चित रहा है .क्योंकि इसी पवित्र भूमि पर गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जन्म लिए थे.पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज ने कहा कि भारत एक गौरवशाली एवं समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का देश है. प्राचीन भारत एक ज्ञान आधारित उन्नत समाज था. उच्च कोटि के विश्वविद्यालयों एवं शिक्षा केन्द्रों की बदौलत विश्व में ज्ञान का नेतृत्व हमने किया. यह परिकल्पना एवं उद्देश्य तभी प्राप्त होंगे जब भारतीय ज्ञान प्रणाली की श्रेष्ठ अवधारणाओं को विश्व अपनायेगा.इसके लिए हमे प्रयास करनी चाहिए. इस मौके पर पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ,वरीय जदयू नेता डॉ.अजय कुमार सिंह ,कॉलेज के चेयरमैन मुकेश कुमार राय ,प्राचार्य डॉ. रंजन कुमार शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel