10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

117 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

चैनपुर थाना पुलिस ने 117 लीटर बंटी बबली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. थानाध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का विशाल ठाकुर है.

सिसवन. चैनपुर थाना पुलिस ने 117 लीटर बंटी बबली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. थानाध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का विशाल ठाकुर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ में शराब का धंधा चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने 18 लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार गुठनी. थाना क्षेत्र के केल्हरुआ मंदिर के समीप गुरुवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दिया. कोहड़वलिया की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल सवार को पुलिस ने रोकना चाहा. जहां पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक ने गाड़ी तेजी से चलाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार तस्कर को पुलिसकर्मियों ने शराब के साथ पकड़ लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वाहन जांच की गई. जहां मोटरसाइकिल पर सवार 2 कार्टन (18 लीटर) शराब बरामद किया गया. इस कार्रवाई में एक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के पांडेय गुंडी गांव निवासी रतन शर्मा के रूप में हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel