Viral Video: बिहार के सिवान जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण का यह वीडियो किसी स्कूल का है. जहां बच्चों के बीच ध्वजारोहण के बाद शिक्षक ने नारे लगवाने शुरू किए तो ‘ मिस्टर जिन्ना की… जय’ का भी नारा बच्चों से लगवा दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
#PMOIndia शिक्षक भविष्य निर्माता है @NitishKumar सिवान के इस स्कूल के शिक्षक महोदय एक नया इतिहास लिखना चाह रहे हैं @bihar_police जिस प्रकार आने वाले भविष्य के सामने राष्ट्रद्रोही नारे लगाए गए इन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए @officecmbihar आखिर इन्हें जिन्ना के प्रति… pic.twitter.com/qxlxU4X2xy
— पंकज कुमार सिंह ( BTTWA/जनसरोकार , बिहार ) (@pankajbttwaBIH) August 15, 2025

