10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के साथ मंच साझा करने वालों की होगी कोविड की जांच

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) द्वारा खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. एसपीजी की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कार्यक्रम स्थल के करीब रहने वाले सुरक्षाकर्मियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी.

प्रतिनिधि,सीवान. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) द्वारा खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. एसपीजी की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कार्यक्रम स्थल के करीब रहने वाले सुरक्षाकर्मियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी. इस निर्देश के आलोक में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के वरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों की कोविड जांच प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा,पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा,भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशाल कुमार सिंह, फूड इंस्पेक्टर सहित कुल 138 अधिकारियों एवं कर्मियों ने आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल दिए.मंगलवार को 48 लोगों ने आरटी-पीसीआर के लिए सैंपल दिया था. स्वास्थ्य विभाग ने बनायी विशेष टीम सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम गठित की गई है, जो प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व सभी संबंधित व्यक्तियों की आरटी-पीसीआर जांच सुनिश्चित करेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड की कोई भी संभावना नहीं रहने देने के लिए सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हीं को कार्यक्रम में मंच के पास जाने की अनुमति दी जाएगी.उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दिन कार्यक्रम स्थल के समीप विशेष परिस्थिति के लिए रैपिड एंटीजन किट से कोविड जांच की व्यवस्था की जाएगी. एसपीजी की बैठक में हुआ फैसला बताया गया कि एसपीजी की ओर से मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. इस बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया कि मंच, वीआइपी जोन, और प्रधानमंत्री की नजदीकी सुरक्षा में रहने वाले सभी अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की कोविड जांच अनिवार्य होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel