प्रतिनिधि,सीवान.मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय, तरवारा में सत्र 2025-29 के लिए नव नामांकित विद्यार्थियों के स्वागत में एक भव्य सत्रारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो. किशोर कुमार पांडेय थे, जिनका प्राचार्य प्रो. कौशल किशोर पाण्डेय ने माला और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. नवागत विद्यार्थियों का स्वागत पेन और मिठाई देकर किया गया, साथ ही सभी विषयों के शिक्षकों से उनका परिचय कराया गया.कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नगेंद्र प्रसाद ने किया. मुख्य अतिथि प्रो. किशोर कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विज्ञान संकाय की प्रयोगशाला तैयार है, जहां सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक शिक्षा दी जाएगी. कला संकाय में भूगोल, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान और संगीत की प्रयोगशालाओं का शेष कार्य शीघ्र पूरा होगा. उन्होंने बताया कि पुस्तकालय को उन्नत किया गया है और विद्यार्थियों के लिए पहचान पत्र जल्द बनाए जाएंगे. साथ ही, जुलाई माह के अंत तक स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित उपस्थिति पर जोर देते हुए कहा कि सुविधाओं का लाभ तभी मिलेगा, जब वे अनुशासित रहेंगे.प्राचार्य प्रो. कौशल किशोर पाण्डेय ने शिक्षकों की नियमितता पर बल देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थी भी नियमित कक्षाएं लेंगे. राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी प्रो. अवधेश शर्मा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कोर्स और सिलेबस की विस्तृत जानकारी दी.डॉ. नगेंद्र प्रसाद ने अनुशासन और नियमितता के महत्व पर जोर दिया.प्रो. भूपेंद्र कुमार सिंह, प्रो. अमरनाथ सिंह, प्रो. अरुण सिंह, प्रो. अनीता उपाध्याय, प्रो. कुमारी पूनम लता और प्रधान लिपिक धनंजय कुमार सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

