सीवान. प्रखंड स्तर पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर नजर रखने हेतु जिले के सभी 19 प्रखंड व अंचलों के वरीय प्रभारी को नये सिरे से संबद्ध किया गया है. इसको लेकर डीएम मुकुल कुमार गुप्त ने दिशा निर्देश भी जारी किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दरौंदा प्रखंड व अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीडीसी मुकेश कुमार को बनाया गया है. जबकि, सीवान सदर प्रखंड के वरीय उपसमाहर्ता अमर ज्योति, भगवानपुर हाट के जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक मिनहाज, आंदर के अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन नवनील कुमार व मैरवा प्रखंड व अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता शालू कुमारी को बनाया गया है. इसी प्रकार दरौली के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, बसंतपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, हुसैनगंज के जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, बड़हरिया के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौश कुरैशी, रघुनाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर सुनील कुमार, महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज अनिल कुमार, जीरादेई के उपसमाहर्ता भूमि सुधार मो शाहबाज खान व गोरेयाकोठी प्रखंड व अंचल के वरीय पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता आनंद कुमार को बनाया गया है. जबकि सिसवन प्रखंड व अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) तरणी कुमारी, हसनपुरा के सहायक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार सिंह, नौतन के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र कुमार यादव, लकड़ी नबीगंज के जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, गुठनी के जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पचरुखी प्रखंड व अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है