सीवान. शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप को बिहार सरकार द्वारा लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है. विधि विभाग ने तीन वर्षों के लिए इस पद पर नियुक्त किया है. वे न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखने का कार्य करेंगे. नियुक्ति की जानकारी मिलते ही शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. गुरुवार को भाजपा और अन्य संगठनों के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी. मौके पर नप की उपसभापति किरण गुप्ता, वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष सोनू सिंह, रंजना श्रीवास्तव, धनु उपाध्याय, मोनू सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है