प्रतिनिधि,सीवान. स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया है. नई दिल्ली सहित दिल्ली एनसीआर के सभी स्टेशनों पर आने -जाने वाली पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रतिवर्ष देश में अलर्ट जारी किया जाता है इस बार भी देश अलर्ट मोड में है. जहां सबसे पहले ही दिल्ली तक ट्रेनों से आने जाने वाली पार्सलो पर रोक लगा दी गई है. यहां तक की दिल्ली से आने वाली पार्सल की बुकिंग भी बंद रखी गई है. सीवान जंक्शन पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए सीवान जंक्शन पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जहां जंक्शन पर आने वाले और जाने वाले लोगों की सामानों की जांच चल रही है .साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय में ठहरने वाले लोगों की समान की जांच की जा रही है और उनसे पूछता की जा रही है. खास कर शौचालय के समीप डिब्बों के गेट पर और साधारण बोगी में जांच चलायी जा रही है.जवानों को शक हो रही है तो बैग खुलवा कर सामानों की जांच की जा रही है. वही अन्य शहरों से आने वाले पार्सल की जांच की जा रही है बोले जिम्मेदार स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे द्वारा यह कदम उठाया गया है. जहां तत्काल प्रभाव से दिल्ली जाने वाली पार्सल पर रोक लगा दी गई है. प्रणव झा ,डीसीआई ( सीवान जंक्शन)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

