प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में विधानसभा चुनाव के विए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी का द्वितीय प्रशिक्षण सत्र दूसरे दिन आयोजित हुआ. बताया गया कि सेक्टर ऑफिसर प्रतिनियुक्ति के साथ ही सीधे चुनाव आयोग के अधीन हो जाते हैं. सेक्टर पदाधिकारी का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनका दायित्व सबसे पहले शुरु होकर अंत तक रहता है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की धुरी हैं. क्षेत्र में प्रशासन की आंख और कान हैं. जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करने के लिए सेक्टर पदाधिकारी प्रथम आधार होते हैं. उन्होंने क्या करें और क्या न करें पर विस्तार से प्रकाश डाला. बताया गया कि ईवीएम की सुरक्षा से लेकर टैग बूथों के पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र तक पहुंचने, बूथ पर मॉक पोल से लेकर, सीलिंग, वास्तविक पोल, विभिन्न घोषणा आदि आपकी निगरानी में होना है. पीपीटी के माध्यम से समझाया गया कार्य एवं दायित्व- नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग उपेंद्र प्रसाद यादव ने पीपीटी के माध्यम से नियुक्ति से लेकर चुनाव पूर्व, चुनाव वाले दिन और चुनाव समाप्ति तक सभी कार्यों को बेहद सुक्षमता से समझाया. उन्होंने प्रदान किए गए किट और उसमें मौजूद विभिन्न प्रपत्र की उपयोगिता और उसे भरने के तरीके को गहनता से समझाया. सेक्टर पदाधिकारी का लिखित टेस्ट भी हुआ. मौके पर वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

