प्रतिनिधि,महाराजगंज. मौनिया बाबा मेला को ले बुधवार को थाना परिसर में एसडीओ अनीता सिन्हा ने आखाडेधारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एसडीओ ने आखाडेधारियों के लाइसेंसधिरियों से कहा कि वे अपने अपने आखाडों से 30-30 कार्यकर्ता का नाम मोबाइल नंबर नाम दे. एसडीओ ने कहा कि आखाडाधारी अपने निर्धारित समय से मेला स्थान पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़े संयम के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि मेला को ले सभी चौंक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की गई है. लोगों को पीने के पानी को ले टेंकर की व्यवस्था की जा रही है. एसडीओ ने कहा कि 15 जगहों पर सीसीटीवी लगाया गया है. मेला क्षेत्र की पांच ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी. असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. एसडीपीओ अमन ने कहा कि चौंक चौराहे से लेकर मेला स्थान ब्रेथ एनलाइजर से जांच की जायेगी. असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बैठक में सीओ जितेन्द्र कुमार, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, इओ हरिश्चंद्र, ई अशोक गुप्ता, ई.रफीक अहमद, रामबाबू प्रसाद, मोहन कुमार पद्माकर, चुन-चुन सिंह, मदन प्रसाद, धर्मराज कसेरा आदि उपस्थित थे. मेला को लेकर 112 लोगों पर 126 की कार्रवाई मौनिया बाबा मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न रखने को लेकर स्थानीय थाने में क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 112 लोगों पर 126 की कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उक्त मेला को शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए डीजे संचालक व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर धारा 126 की कार्रवाई कर अनुमंडल कोर्ट में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

