10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : सात को प्रगति यात्रा में सात सौ करोड़ की योजनाओं की मिलेगी सौगात, 150 का होगा शिलान्यास-उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार की सात जनवरी को प्रगति यात्रा के अब कुछ दिन ही शेष रह गये हैं. ऐसे में करहनु में काम को अंतिम रूप देने में प्रशासनिक अधिकारी जुट गये हैं. युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जिले में विकास की करीब 150 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं पर सात करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

सीवान. सीएम नीतीश कुमार की सात जनवरी को प्रगति यात्रा के अब कुछ दिन ही शेष रह गये हैं. ऐसे में करहनु में काम को अंतिम रूप देने में प्रशासनिक अधिकारी जुट गये हैं. युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जिले में विकास की करीब 150 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं पर सात करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुसैनगंज प्रखंड के करहनु और जिरादेई प्रखंड के भैंसाखाल में किये जायेंगे. कयास लगाया जा रहा है कि पचरुखी प्रखंड के मोहम्मदपुर-नारायणपुर के समीप सीएम बड़ा दोहफा दे सकते हैं. यहां से बाइपास निर्माण करने व सीवान-आंदर मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कार्य की घोषणा भी करेंगे. भैंसाखाल में बने बालिका छात्रावास का उद्घाटन करेंगे. इधर सीएम के कार्यक्रम को लेकर लगातार अधिकारियों की टीम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रही है. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कलहनु में छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गयी प्रदर्शनी का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री करेंगे. उसकी तैयारी में शिक्षा विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार के नेतृत्व में सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान डीडीसी ने वहां कई आवश्यक निर्देश भी दिये.

मनरेगा से लगाये गये हैं दो सौ पौधे

करहनु को संवारने का काम चल रहा है. यहां पर मनरेगा से दो सौ पौधे लगाये गया है. इसमें अशोक, महोगनी, गोल्ड मोहर, शो प्लांट आदि के पौधे लगाये गये हैं. पूरे गांव में बिजली के तार बदले जा रहे हैं. सड़क की मरम्मत की जा रही है. सभी सरकारी बिल्डिंग के रंग-रोगन का कार्य पूरा कर दिया गया है. सीवान से करहनु जानेवाली सड़क की मरम्मत और पुल-पुलिया सहित सड़क किनारे पड़ने वाले वृक्षों का रंग-रोगन किया जा रहा है. वहीं, पंचायत सरकार भवन भी सज-धज रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इस पूरे परिसर को भव्य तरीके से सुसज्जित करने में कोई कसर बाकी नहीं रह गया है. बताते चलें कि इसके पहले मुख्यमंत्री 14 यात्रा कर चुके हैं. प्रगति यात्रा उनकी 15वीं होगी.

कार्यक्रम को लेकर अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात जनवरी को आयोजित प्रगति यात्रा को देखते हुए गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने पचरुखी और सीवान पहुंच कर निरीक्षण किया है. मुख्यमंत्री के द्वारा नये बाइपास सड़क के निर्माण की घोषणा की जानी है. साथ ही सीवान-आंदर मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का भी तोहफा मिलने वाला है. इसी को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता सहित उन अधिकारियों के साथ तैयारी के बिंदु पर चर्चा की. उन्होंने नारायणपुर में बाइपास निर्माण स्थल को देखा, जहां पर मुख्यमंत्री का आना तय है. विभाग की तरफ से मोहम्मदपुर से गोपलपुर तक बाइपास सड़क निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार किया गया है. इस पर खर्च का अनुमान 196 करोड़ है. मौके पर अभियंता प्रमुख सुनील कुमार, मुख्य अभियंता उत्तर अनिल कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel