8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता पर्यवेक्षक गये हड़ताल पर

बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक-सह-स्वच्छता कर्मी संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों का कहना है कि उनकी आठ सूत्री मांगों को लेकर 20 अगस्त एवं 1 सितंबर को पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन किया गया था, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

प्रतिनिधि, दरौंदा. बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक-सह-स्वच्छता कर्मी संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों का कहना है कि उनकी आठ सूत्री मांगों को लेकर 20 अगस्त एवं 1 सितंबर को पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन किया गया था, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों ने स्पष्ट कहा है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.हड़ताल से प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताल पर रहने वाले स्वच्छता कर्मियों भीम कुमार, अनूप कुमार, ज्योति कुमारी, राज किशोर राय, सोनू कुमार सिंह, नंदकिशोर महतो, हजरत अली, मासूम कुमार राम, प्रकाश कुमार साह, सुशील कुमार सिंह, रंजीत कुमार महतो, मधु कुमारी, बालेश्वर यादव सहित अन्य शामिल है. नौतन में जीविका का चौथा आम सभा आयोजित नौतन. प्रखंड के नौतन में जीवन जीविका विकास स्वयंसेवी सहकारी समिति लिमिटेड कुरमौटा का चौथा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ बीपीएम तारीख रिजवी, क्षेत्रीय समन्वयक रघुवीर कुमार, समुदायिक समन्वयक शमीम अहमद, रामप्रवेश राम व नूरसबा खातून द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बीपीएम द्वारा उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मुख्य सबसे पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सभी जीविका दीदियों के खाते में स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए की पहली किस्त भेजी जाएगी. इसके उपरांत उनके रोजगार को देखते हुए आने वाले दिनों में 2 लाख तक की राशि दी जाएगी. मौके पर एमआईएस शादाब जफर, जीवन जीविका समिति के अध्यक्ष निशा शर्मा, सचिव ममता देवी, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी, रीन वापसी कमेटी के सदस्य जरीना खातून, क्लस्टर फैसिलिटेटर अनिता कुमारी उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel