संवाददाता,सीवान.सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को पेंशन वितरण को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय सहित कुल 1460 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक साथ जिले के कुल 3 लाख 45 हजार 628 लाभार्थियों को जुलाई माह का कुल 38.52 करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किये गये .इसको लेकर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. जिसमें जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित पेंशनधारकों ने भाग लिया. जिला मुख्यालय पर डीएम डा.आदित्य प्रकाश के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत केक काटकर की गयी. जिलेभर में कल 1460 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड , ग्राम पंचायत मुख्यालय , राजस्व ग्राम एवं नगर निकाय के वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पेंशनधारियों ने भाग लिया तथा मुख्यमंत्री द्वारा होनेवाले राशि के अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की नीति न्याय के साथ विकास ” पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है.हमारी यह प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे.इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ,डीपीओ आईसीडीएस, जीविका परियोजना प्रबंधक सहित संबंधित पदाधिकारी गण व पेंशनधारियों ने लिया हिस्सा. एक नजर में जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थी – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गत 94214 पेंशनधारियों के बीच 10.36 करोड़ रुपये वितरित – मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत 166548 पेंशनधारियों के बीच 18.74 करोड़ रुपये वितरित – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अंतर्गत 13116 लाभार्थियों के बीच 1.44 करोड़ रुपये वितरित – लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 39464 लाभार्थियों के बीच 4.39 करोड़ रुपये वितरित – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना अंतर्गत 4111 लाभार्थियों के बीच 45.26 लाख वितरित – बिहार नि:शक्तजन पेंशन योजना अंतर्गत 28175 लाभार्थियों के बीच 3.12 करोड़ रूपये वितरित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

