22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : अधिकारियों के काफिले पर पत्थरबाजी मामले में छापेमारी तेज

बड़का टेघड़ा सात अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय भवन के लिए भूमि का निरीक्षण करने गये अधिकारियों के काफिले पर ईंट-पत्थर व डंडा चलाने के मामले में फरार चल रहे कई आरोपितों के घर पुलिस ने छापेमारी की, परंतु सफलता नहीं मिली. इस मामले में सीओ जितेंद्र पासवान ने 12 नामजद एवं 13 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

महाराजगंज. थाना क्षेत्र के बड़का टेघड़ा सात अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय भवन के लिए भूमि का निरीक्षण करने गये अधिकारियों के काफिले पर ईंट-पत्थर व डंडा चलाने के मामले में फरार चल रहे कई आरोपितों के घर पुलिस ने छापेमारी की, परंतु सफलता नहीं मिली. इस मामले में सीओ जितेंद्र पासवान ने 12 नामजद एवं 13 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस चार महिला सहित 14 लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जेल भेज गये आरोपितों में रामजीत यादव, विशू यादव, भांकर राय उर्फ शकर यादव, मुन्ना कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, नेहा कुमारी व बिंदु देवी तथा अप्राथमिक अभियुक्त रमेश यादव, नरेश यादव, मनीष कुमार, विजय कुमार, अमित कुमार, खुशबू कुमारी व सोनी कुमारी शामिल हैं. बताते चलें कि सात अप्रैल को महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय के भवन के लिए भूमि के लिए महाराजगंज प्रखंड के बड़का टेघड़ा गांव में सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अगुवाई में टीम गांव पहुंची थी. टीम में केंद्रीय विद्यालय के उपायुक्त अनुराग भटनागर, प्रशासनिक पदाधिकारी भीम कुमार, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, गोरख सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष सह निदेशक प्रो अभय कुमार सिंह, एसडीओ अनिल कुमार,एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, सिविल सर्जन डॉ श्री निवास प्रसाद, बीडीओ बिंदु कुमार, सीओ जितेंद्र कुमार, केंद्रीय विद्यालय के सहायक पदाधिकारी आरके दास व अन्य अधिकारी भूमि निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. निरीक्षण कर लौट रहे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के काफिले पर अचानक स्थानीय ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर एवं डंडे से हमला कर दिया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस हमले में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी थी. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी जारी है. आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel