15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद के इओ के कार्यालय व आवास पर छापा

बुधवार को नगर परिषद सीवान के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के कार्यालय व आवास पर आर्थिक व साइबर अपराध टीम ने रेड किया पटना व लखनऊ में भी टीम ने छापेमारी की है. इओयू से मिली जानकारी के मुताबिक, अनुभूति श्रीवास्तव पर वैध आय से करीब 79 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का आरोप है.

प्रतिनिधि, सीवान. बुधवार को नगर परिषद सीवान के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के कार्यालय व आवास पर आर्थिक व साइबर अपराध टीम ने रेड किया पटना व लखनऊ में भी टीम ने छापेमारी की है. इओयू से मिली जानकारी के मुताबिक, अनुभूति श्रीवास्तव पर वैध आय से करीब 79 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का आरोप है. अनुभूति श्रीवास्तव का अपने विभिन्न स्थानों पर तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आते रहे हैं. नगर निगम सहरसा में सफाई के नाम पर करोड़ों के बंदरबांट समेत अन्य कई आरोपों को लेकर पूर्व से ही मामला चला आ रहा है. इधर छापेमारी के बाद आर्थिक व साइबर अपराध की टीम इओ अनुभूति श्रीवास्तव को अपने साथ लेकर पटना चली गयी. बताया जाता है कि पटना स्थित आवास की चाभी इओ के पास ही थी, जिसके आलोक में टीम उनको लेकर अपने साथ चली गयी. बताया जाता है कि अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा भ्रष्ट तरीके से अपने वैध आय से 71,01,908 रूपये अधिक की परिसंपत्ति अर्जित की गयी है, जो उनके वैध आय से करीब 78.91% अधिक है. इसी मामले में पटना स्थित आर्थिक अपराध थाना में कांड संख्या-20/2025 के तहत 18 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद आगे की जांच के क्रम में अनुभूति श्रीवास्तव के यहां कार्यालय व शहर के कनिष्क बिहार स्थित आवास के अलावा यूपी के लखनऊ गोमती नगर स्थित आवास सं.-156 एडेल्को ग्रीन्स, पटना के थाना-रूपसपुर के तिलकनगर स्थित फ्लैट सं.- 406बी/407 बी अर्पणा मेंशन पर एक साथ टीम की छापेमारी चल रही है. न्यायालय से आदेश के बाद छापेमारी में अब तक कुछ आवश्यक कागजात समेत अन्य सामान टीम के हाथ लगी है. मालूम हो कि अनुभूति श्रीवास्तव के विरूद्ध विशेष निगरानी इकाई थाना कांड संख्या -01/2021 के तहत 31 अगस्त 2021को भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम दर्ज हुआ था. जिसमें नवंबर 2013 से 01 सितंबर 2021 के बीच में चेक अवधि में वैध श्रोतों से 1,99,77,169 रूपये अधिक पाए जाने का आरोप पत्र समर्पित किया गया है. यह वैध आय से 230 फीसदी अधिक है. आर्थिक व साइबर अपराध के डीएसपी राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि टीम में आठ से दस लोग शामिल हैं. साथ ही डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के लिए इओ अनुभूति श्रीवास्तव को साथ में लेकर टीम पटना चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel